मुंबई नाशिक हाईवे पर छात्राओं को लेकर पिकनिक जा रही लक्जरी बस दुर्घटनाग्रस्त
भिवंडी। स्कूल यात्रा के लिए नाशिक की तरफ से मुंबई जा रही एक निजी लक्जरी बस सोमवार सुबह भिवंडी तालुका के पडघा टोल प्लाजा पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन बस में सवार 55 छात्राओं व किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली। मिली जानकारी के अनुसार नाशिक जिले के माध्यमिक विद्यालय, बिलोली के छात्रओं की पिकनिक ठाणे के टिंकू जी नी वाडी में आयोजित की गई थी। इसके लिए वहां से विद्यार्थी दो अलग-अलग निजी लग्जरी बसों से यात्रा के लिए निकले थे, जब बस भिवंडी तालुका के पडघा टोल नाका इलाके में पहुंची तो ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस आगे जा रही ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस के अगले हिस्से का शीशा टूट गया, लेकिन सौभाग्य से बस में सवार 55 छात्राएं सकुशल बच गई और सभी ने राहत की सांस ली। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पड़घा पुलिस एंबुलेंस के साथ पहुंची, उन्होंने घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू की है।
Comments