शिवानी सिंह और खुशबू तिवारी केटी का लोकगीत ‘ध लेब रास्ता नइहर के’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

BB News Live
3 Min Read


भोजपुरी एक्ट्रेस शिवानी सिंह की शानदार अदायगी से भरपूर नया भोजपुरी लोकगीत ‘ध लेब रास्ता नइहर के’ फेमस सिंगर खुशबू तिवारी केटी की मधुर आवाज में  ऑडियंस के बीच आ गया है। ये नया लोकगीत फुल धमाल मचाने वाला है। ये भोजपुरी लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में पति-पत्नी के बीच बहुत ही मजेदार केमेस्ट्री दिखाई गई है। इस गीत-संगीत बहुत ही मधुर और कर्णप्रिय है। यह लोकगीत श्रोताओं मन मोह रहा है और दर्शकों दिल खुश कर रहा है। इस गाना के वीडियो में एक्ट्रेस शिवानी सिंह ने मनमोहक अदायगी और अपनी कातिल अदाओं सबको दीवाना बना रही हैं।
इस सांग के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस शिवानी सिंह घर साफ सफाई करके पोछा लगा रही है कि तभी उसका हसबैंड एक्टर अजय कहीं से घर में आता है और गीला फर्श पर जूतों के निशान पड़ जाते हैं, जिसे लेकर उनमें नोकझोक होने लगती है।  तब नाराज होते हुए एक्ट्रेस शिवानी सिंह अपने पति को धमकी देते हुए कहती हैं कि…
‘हमरा से जदि काम करवाईबा घर के, त धइ लेहब रास्ता बलम नइहर के, रहइ वाली नाहीं बानी तोहरा से डर के, हो धइ लेहब रास्ता बलम नइहर के…’
https://youtu.be/JG_R1DbprX8?si=PH8qiskEn76vyuJU

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘ध लेब रास्ता नइहर के’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस शिवानी सिंह हरे रंग की साड़ी पहने बिजली गिरा रही है। इस गाने को रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार छोटू बंटी ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी नवीन एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
इस गाने को लेकर सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने कहा कि ‘ये सांग हसबैंड और वाइफ के बीच नोकझोंक पर आधारित है। ये सांग गाकर मुझे दिल से बहुत अच्छा लगा। इतना बेस्ट सांग बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद!’
वहीं एक्ट्रेस शिवानी सिंह ने कहा कि ‘यह गाना फुल इंटरटेनिंग है, इसमें काम करके मुझे बहुत ही अच्छा लगा है। हमने खूब इंज्वाय किया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर को दिल से थैंक्यू कहती हूँ। इस गाने को भरपूर प्यार देने के लिए मैं सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।’

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *