
गढ़चिरौली : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सामूहिक रूप से 16 लाख रुपये के इनाम वाली दो महिला नक्सलियों प्रमिला सुखराम बोगा उर्फ मंजूबाई (36) और अखिला शंकर पुडो उर्फ रत्नमाला (34) ने बृहस्पतिवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार, 20 मुठभेड़ों में शामिल प्रमिला बोगा पर 8 लाख का इनाम था।
वहीं, अखिला पुडो पर सात मामले दर्ज हैं। उसके सिर पर भी 8 लाख का इनाम था। सरकारी नीति के तहत बोगा और पुडो को पुनर्वास के लिए 5-5 लाख रुपये मिलेंगे।
Comments