top of page
Writer's pictureBB News Live

थर्टी फर्स्ट नाइट पुलिस प्रशासन टाइट

ईस्ट रीजन में पुलिस का कड़ा बन्दोबस्त

तीसरी नजर से भी पुलिस का होगा पहरा

मुंबई पुलिस
Mumbai police

रवि निषाद/मुंबई। अब थर्टी फर्स्ट नाइट के लिए अब मात्र 24 घन्टे ही बाकी है।पूर्वी उपनगर मतलब ईस्ट रीजन की हद के हर पुलिस स्टेशन की पुलिस 28 से 30 दिसंबर को कोंबिंग आपरेशन करने की सुचना दी गई है।जिसको देखते हुए थर्टी फर्स्ट नाइट तक पुलिस प्रशासन पूरी तरह टाइट हो गया है।तीसरी नजर से उच्च अधिकारी अपनी पैनी नजर रखने की तैयारी किए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईष्ट रीजन की हद में जोन 6 और जोन 7 की पुलिस आती है।जोन 6 के पुलिस उपायुक्त हेमराज सिंह रासजपुत और जोन 7 के पुलिस उपायुक्त पुरुषोत्तम कराड ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनायक देशमुख के निर्देश पर अपने अपने छेत्रो में 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कोंबिंग आपरेशन करने को कहा है।पुलिस के एक अधिकारी ने ऑफ दी रिकार्ड हमे बताया की इस आपरेशन में तड़ीपार नामचीन व अन्य संगीन मामलो के आरोपियों की धर पकड़ व अन्य स्थानीय गुंडों में पुलिस का भय कायम करने के हिसाब से किया जाएगा।इसके अलावा हाउसिंग सोसायटियों के पदाधिकारियो को क्या खबरदारी लेनी है वह समझाया जाएगा।एक अन्य अधिकारी ने भी बताया की संवेदन शील इलाको में कड़क नाकाबंदी व चौक चौराहो पर पुलिस बंदोबस्त रखा जाएगा।


जोन 6 के डैशिंग पुलिस उपायुक्त हेमराजसिंह राजपूत के निर्देश पर गोवंडी शिवाजी नगर,ट्रांबे,आरसीएफ,तिलकनगर व चेंबूर मानखुर्द पुलिस की हद में सभी संवेदन शील स्थानों पर तीसरी नजर से पुलिस का पहरा भी रहेगा।इसलिए सभी पुलिस थानो की हद के सभी बंद पड़े सीसीटीवी कैमरा शुरू करने का आदेश दिए जाने की जानकारी मिली है।इसी तरह जोन 7 के पुलिस उपायुक्त पुरुषोत्तम कराड के निर्देश पर घाटकोपर पंतनगर विक्रोली भांडुप कांजुरमार्ग पुलिस की हद के अतिसंवेदन शील स्थानों को अंकित कर वहां दक्ष पुलिस की टीमो को सतर्क रहने का दिशा निर्देश दिए गए हैं।

सूत्रो का कहना है की पंतनगर पुलिस थाने डैशिंग वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश क़ेवले की देखरेख में कामराज नगर रमाबाई कालोनी व लक्षमीनगर जंक्शन पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी।कही भी किसी भी प्रकार की कोई भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना ना हो इसके लिए श्री केवले खुद तीसरी नजर से सभी चौक चौराहो पर अपनी नजर रखने वाले हैं।इस तरह ईष्ट रिजन की पुलिस थर्टी फर्स्ट नाइट के लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली है।

Commentaires


bottom of page