मुंबई। अग्रणी समाज सेवक एवं फिल्म जगत फिल्म जगत पर पर्दे पर ना दिखने वाले कामगारों को हमेशा मदद करने वाले एवं मार्गदर्शन करने वाले श्री जे जोशी जी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें चित्रपट उद्योग मजदूर संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है साथ में ही अरुण दलवी जी को संघ का महामंत्री नियुक्त किया गया है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संलग्न भारतीय मजदूर संघ का उपक्रम है, चित्रपट उद्योग मजदूर संघ।
बताया जाता है की जयेश जोशी ने पदभार संभालने के तुरंत बाद अपने कार्य में लग गए। जयेश जोशी और अरुण दलवी ने फिल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती स्वाति पाटिल जी को एवं महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मंत्री सुधीर मुंगट्टीवार को मिलकर मराठी फिल्मों के मूल्यांकन के बारे में अपना सुझाव दिया।उनके प्रयत्न से माननीय मंत्री महोदय ने यह आश्वासन दिया है कि उनके सुझाव को ध्यान में लिया जाएगा और मूल्यांकन में जरूरी बदलाव किया जाएगा।जयेश जोशी ने बताया है कि आने वाले दिनों में फिल्म उद्योग मैं कामगार को लेकर सारे छोटे-मोटे समस्याओं को दूर करने में वह अपना पूरा ध्यान देंगे और हर स्तर पर उनकी समस्याओं को सुलझाने में मदद करेंगे।
Commentaires