top of page
Writer's pictureRavi Nishad

ईद ए मिलाद पर पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड़ में

ईद ए मिलाद को लेकर पुलिस यंत्रणा हुई सज्ज।



मुंबई। गोवंडी शिवाजी नगर पुलिस 18 सितंबर को ईद ए मिलाद मुस्लिम धर्म के प्रमुख त्यौहार को लेकर काफी सतर्क हो गई है।जिसके तहत पुलिस स्टेशन के हद के सभी समाजसेवक मान्यवर व उच्च ब्यवसाइयो के साथ एक बैठक किए जाने की जानकारी मिली है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को ईद ए मिलाद का त्यौहार मनाया जाएगा।जिसके तहत मुस्लिम समाज के लोग परंपरागत जुलुस निकालते हैं।उक्त जुलुस में हजारो लोग शामिल होते हैं।ऐसे में कही भी किसी भी प्रकार के गैर कृत ना हो जनता शांती बनाए रखे इस पर चर्चा हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बापूराव देशमुख ने अपनी पुलिस चौकी की हद के सभी सामाजिक संस्थाओ के प्रमुख लोगो,समाजसेवकों,एनजीओ के लोगो और प्रबुद्ध नागरिको के साथ बैठक की है जिसमे प्रमुख मुददो पर चर्चा कर सबसे शांती बनाए रखने की अपील की है।इस बैठक में सभी अधिकारी व अन्य मान्यवर उपस्थित थे।

Comments


bottom of page