मुंबई। चेंबूर तिलक नगर के युवा नेता कार्तिक स्वामी को हाल ही में युवा सेना मुंबई का समन्वयक नियुक्त किया गया है। कार्तिक की नियुक्ति युवा सेना प्रमुख व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के निर्देश पर युवा सेना के सचिव वरुण सर देसाई के मार्गदर्शन में की गई है। कार्तिक स्वामी ने अपनी नियुक्ति पर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव साहेब ठाकरे और युवा सेना प्रमुख व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के प्रति आभार जताया है। कार्तिक स्वामी को युवा सेना का समन्वयक नियुक्त किए जाने पर तरुण भारत युवा संघ तथा चेंबूर तिलक नगर के अनेक सामाजिक संगठनो तथा अनेक दक्षिण भारतीय संगठनों द्वारा बधाई दी गई है।
top of page
bottom of page
Commentaires