मुबई : स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले से करीब दो करोड़ रुपये मूल्य का 111 किलोग्राम गांजा जब्त करने के साथ चार लोगों को गिरफ्तार करके एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एनसीबी की मुंबई स्थित क्षेत्रीय इकाई के एक अधिकारी के अनुसार पुणे का यह गिरोह ओडिशा से तस्करी करके लाए गए गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों को मुंबई तथा पुणे के लोगों तक पहुंचाने के अवैध धंधे में शामिल था। उन्होंने कहा कि निगरानी एवं अन्य तरीकों की मदद से पुणे के इस गिरोह की पहचान की गयी। उन्होंने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह में शामिल तस्करों को पकड़ने में आने वाली चुनौतियों की चर्चा करते हुए कहा कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वे (तस्कर) बार-बार अपना ठिकाना, रास्ता और मोबाइल नंबर बदल रहे थे ।
अधिकारी ने कहा, ‘‘उनकी कार्यप्रणाली और पैटर्न को ध्यान में रखकर गहन निगरानी के माध्यम से उनके बारे में खुफिया सूचनाएं जुटायी गयीं।’’ उन्होंने कहा कि अहमदनगर जिले में पाथर्डी के समीप गांजा की खेप जब्त की गई और चार संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि एनसीबी के जांच दल ने मादक पदार्थ के परिवहन में इस्तेमाल की गयी गाड़ियां भी जब्त कर लीं और मामले की जांच जारी है।
Opmerkingen