कुल 13 लोग हुए प्रभावित
मुंबई। घाटकोपर पंतनगर पुलिस हा.सो.के डी.2 इमारत में शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे अचानक आग लगी गई।जिसके बाद इमारत में रहने वाले लोगो में अफरा तफरी मच गई।मौके पर पहुंचे पुलिस व दमकल कर्मचारियों ने करीब 1 घन्टे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंतनगर पुलिस की हद के रमाबाई कॉलोनी स्थित शांती सागर पुलिस हाउसिंग सोसायटी स्थित डी.2 नामक बिल्डिंग के मीटर बॉक्स में 13 सितंबर को रात 1 बजे के करीब अचानक लग गई थी।इसकी सुचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां व स्थानीय पुलिस पहुंच कर आग पर काबू पाया।किसी भी प्रकार की जीवित हानि होने की कोई जानकारी नहीं है।सूत्रो का कहना है की घटना के समय इमारत में 80-90 लोग थे जिन्हें सही सलामत इमारत से स्थानीय रहिवासी पुलिस व दमकल कर्मचारियों ने बाहर निकाला है।बताया जाता है की आग से निकले धुएं की चपेट में आने से कुल 13 लोगो को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जबकि एक शक्स को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।राजावाडी अस्पताल के डॉ इनामदार ने बताया की इस घटना से हर्षा अनिल भिसे (35),स्वीटी संदीप कदम (45),जान्हवी मिलिंद रायगावकर (17),प्रियंका काले(30),जसीम सलीम सैय्यद (17),ज्योति मिलिंद रायगावकर (32),फिरोजा इकबाल शेख (35), लक्ष्मी लक्ष्मण कदम (50),लक्ष्मण रामभाऊ कदम (60),मानसी श्रीवास्तव (24),अक्षरा सचिन डेटे (19),आबिद शाह (22) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अमीर इकबाल खान को ओपीडी में दवा गोली देकर उसे छुटटी दे दी गई है।
आग लगने के कारणों की जांच पुलिस व दमकल कर्मचारी अधिकारी कर रहे हैं।
Comments