
मीरा-भाईंदर : मीरा-भाईंदर महानगरपालिका परिवहन सेवा द्वारा संचालित की जाने वाली बस सेवा से मीरा भाईंदर की स्थानिक जनता बहुत जाता परेशान हो चुकी है आये दिन किसी ना किसी गंतव्य मार्ग की बस अपने स्थान तक न पहुचकर रास्ते मे कही खराब बंद अवस्था मे सडक के किनारे खडी मिलती है और साथ मे हतास परेशान यात्री वही दुसरी बस का इंतजार करते घंटो खडे देखे जा सकते है यही नही मिरा भाईंदर महानगरपालिका परिवहन द्वारा संचालित परिवहन सेवा मे काम करने वाले बस ड्रायव्हर व कंडक्टर इतने जाहिल व अनपढ है कि उन्हे यह तक पता नही है कि कौन से नंबर की बस कहा जायेगी. और तो और बस का इंडिकेटर बदलना तक नही आता क्योंकि ये लोग मनपा आयुक्त व परिवहन विभाग के अधिकारियो को भारी मात्रा मे पैसा देकर भ्रष्टाचार के जरीये नोकरी प्राप्त हुई है पैसे देकर नोकरी मिलने के कारण इन्हे यात्रियों की समस्या व तकलीफो से कुछ लेना देना नही है और भ्रष्ट अधिकारी दिनेश कानगुडे व बस संचालन करने वाली कंपनी को मनपा द्वारा किलोमीटर के हिसाब से पैसो का भुकता की जाने वाली रक्कम और अपने कमिशन से मतलब है यात्रियों को होने वाली असुविधा से उन्हे कुछ लेना देना नही है मीरा-भाईंदर महानगरपालिका परिवहन के श्री दिनेश कानगुडे का विबादो से चोली दामन का साथ रहा है इस कारण उन्हे कितनी भी शिकायचे की या कुछ भी किया जाये उन्हे कोई फरक नही पडता दिनेश कानगुडे के अधीन काम करने वाले दीपक पाटील जो एक रिटायर बेस्ट कर्मचारी रह चुके है उनके अनुभव का फायदा मीरा-भाईंदर महानगरपालिका परिवहन को मिलेगा परंतु ऐसा कुछ होता नही दिख रहा है
Comments