मुंबई। मानखुर्द के साठे नगर में एक महिला डॉक्टर के साथ हाथापाई और गालीगलौज किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।जिसमे पुलिस की लापरवाही से स्थानीय जनता में आक्रोश फ़ैल चुका है।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ की मुंबई जैसे सुरक्षित नगरी के मानखुर्द साठे नगर में एक घटना घटी है।मुंबई के साठे नगर इलाके में एक महिला डॉक्टर को कोलकाता के ट्रेनी डॉक्टर की तरह हाल भुगतने की धमकी दी गई है।स्थानीय लोगो का कहना है की यहां एक महिला डॉक्टर 8-10 वर्षो से अपनी डिस्पेंसरी चलाती है।पुलिस का कहना है की पीड़ित डॉक्टर की डिस्पेंसरी के सामने एक दोपहिया वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया था।इस कारण महिला डॉक्टर ने एक बच्चे को जोर से डाटा था।उसके बाद उक्त बच्चे ने अपने साथ अन्य तीन महिलाओ और कुछ लोगो को लेकर वापस डिस्पेंसरी पर आया।जिसके बाद उक्त लोगो ने डॉक्टर से गाली गलौज करने के साथ साथ मारपीट भी किए।इसी दौरान एक युवक ने कोलकाता जैसी वारदात को अंजाम देने की धमकी दे डाली।पुलिस सूत्र बताते हैं की पीड़ित महिला डॉक्टर की शिकायत पर मानखुर्द पुलिस ने इस मामले में एक पुरुष व तीन महिलाओ के खिलाफ अपराध क्रमांक 346/2024 बीएनएस 118(1),115 (2),74,79,351(2),352,324 (4),3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।मामले की अधिक जांच मानखुर्द पुलिस कर रही है।खबर लिखे जाने तक पुलिस इस मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।
Comments