top of page

बीएमबी आयोजित करेगी उत्तर मुंबई का सबसे बड़ा इन-डोर गरबा महोत्सव "धूम मचा ले 2022" !

Writer's picture: BB News LiveBB News Live

Updated: Oct 29, 2023


मुंबई। 1500 डॉक्टर सदस्यों वाली मुंबई की प्रसिद्ध संस्था बीएमबी यानि बोरीवली मेडिकल ब्रदरहुड द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान के चलते अब तक करीब 3500 नागरिकों को अंगदान ( ORGAN DONATION) के लिए तैयार किया किया जा चुका है। अब 5000 ऑर्गन डोनेशन का लक्ष्य रखकर पुनः जागरूकता शुरू करने के अभियान के साथ संस्था बीएमबी, कांदिवली के रघुलीला मॉल स्थित जैस्मीन हॉल में "उत्तर मुंबई का सबसे बड़ा इन डोर गरबा महोत्सव" आयोजित करने जा रही है। इस आयोजन में बॉलीवुड स्टारों की विशेष उपस्थिति रहेगी।

धूम मचा ले 2022 के गरबा महोत्सव की मीडिया को जानकारी देने के लिए बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज की उपस्थिति में बीएमबी ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया ।

इस प्रेस कांफ्रेंस की सेलिब्रिटी गेस्ट थीं फिल्म फैन और कांचली जैसी फिल्मों की स्टार अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा , सिंगर तथा म्युजिक कंपोजर श्री संतोष सिंह धालीवाल प्रसिद्ध म्युजिक डायरेक्टर दिलीप सेन, ब्राइट के योगेश लखानी, प्रोड्यूसर मोहन परब , एच सी जी कैंसर हॉस्पिटल तथा विन्स हॉस्पिटल के विशेष प्रतिनिधि ।

टीम बी एम बी द्वारा इस अवसर पर गरबा महोत्सव का सतरंगी पोस्टर भी लांच किया गया।

पूर्व प्रेसिडेंट डॉक्टर निमेष मेहता के शानदार संचालन में हुए प्रेस कांफ्रेंस और पोस्टर लांच समारोह में "धूम मचा ले 2022 गरबा महोत्सव " में अपने गीत संगीत से हजारों गरबा प्रेमियों को झुमाने के लिए तैयार , प्रसिद्ध सिंगर तथा गरबा किंग राजेंद्र गढ़वी, हेमांगिनी जवेरी, हेतल सोढ़ा शाह आदि अपनी आर्केस्ट्रा टीम के साथ उपस्थित थे। इस आयोजन के मुख्य सिंगर चेतन राणा हैं तथा एंकरिंग करेंगे प्रशांत राव।

इस भव्य गरबा महोत्सव की आयोजन समिति में प्रेसिडेंट

और डॉक्टर निमेष पी. मेहता के नेतृत्व में होने जा रहे आयोजन में विशेष सहयोग डॉक्टर जिग्नेश मेहता, डॉक्टर परेश मेहता, डॉक्टर गणेश शेनॉय, डॉक्टर आशीष मोदी, डॉक्टर प्रतीक जरीवाला, डॉक्टर अल्पा मेहता और डॉक्टर जीनल मेहता उल्लेखनीय सहयोग कर रहे हैं । इस शानदार और यादगार बनने जा रहे आयोजन के मीडिया पार्टनर हैं वेब न्यूज पेन एंड लेंस के अमित मिश्रा।

Kommentare


bottom of page