top of page
Writer's pictureMeditation Music

बोरियों में भरकर मोबाइल फोन ले गए चोर



Thieves took away mobile phones by filling them in sacks
Thieves took away mobile phones by filling them in sacks

ऐसे दुकान में किया हाथ साफ

नागपुर : नागपुर में मोबाइल शॉप में चोरी का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो बीती रात की बताई जा रही है. तीन चोरों ने मिलकर मोबाइल शॉप में चोरी की घटना को अंजाम दिया. वीडियो में चोर मोबाइल फोन के डिब्बों को बोरियों में भरकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं.

चोरी की यह घटना नागपुर के दिघोरी स्थित संत कृपा प्रोविजन की है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि दुकान का शटर बंद है. पहले एक आदमी आता है. उसके पीछे दो और लोग आते हैं. फिर तीनों मिलकर शटर को ऊपर करने की कोशिश करते हैं. फिर कुछ आहट होने के बाद वेलोग कुछ देर के लिए कहीं छुप जाते हैं.

थोड़ी देर बाद तीनों लोग आते हैं. तीनों मिलकर शटर को ऊपर करते हैं. शटर उतना ही ऊपर करते हैं कि एक आदमी दुकान के अंदर घुस जाए. एक व्यक्ति जिसकी पीठ पर बैग रखा हुआ था, वह दुकान के अंदर जाता है. इसके बाद दो लोग वहां से गायब हो जाते हैं. यह माना जा रहा है कि दो लोग आने जाने वालों पर नजर रख रहे थे.

सीसीटीवी मे दिख रहा है कि मोबाइल शॉपिंग के अंदर जो व्यक्ति जाता है. वह बड़ी-बड़ी दो बोरियों में लगभग 80 मोबाइल के डिब्बे भरकर शटर के पास रखता है. उसके पीठ पर जो बैग था उसमें तीन-चार मोबाइल रखता हुआ नजर आ रहा है. फिर वह शटर ऊपर करता है. खुद बाहर निकलता है और एक-एक करके मोबाइल से भरी बोरियां बाहर निकलता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह दुकानदार जब अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो उसे चोरी की घटना का पता चला. दुकानदार के अनुसार उसकी दुकान से लगभग 35 से 40 लख रुपये के मोबाइल फोन गायब हुए हैं. लगभग 80 से 100 मोबाइल चोरी होने की बात कही जा रही है.

댓글


bottom of page