उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगर पालिका प्रभाग चार के एक मुकादम द्वारा एक फेरीवाले को सरंक्षण देने के एवज में हर महीने 3 हजार रुपए मांगने और 2 हजार की पहली किश्त रिश्वत लेते हुए ठाणे के एंटीकरप्शन ब्यूरो टीम द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार करने का मामला प्रकाश में आया है। आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर महानगर पालिका के प्रभाग चार का मुकादम संजय पेन्द्राकार ने कैलाश कॉलनी परिसर में एक फेरीवाले को सड़क किनारे धंधा करने के नाम पर सरक्षण देने के एवज में प्रतिमाह 3 हजार रुपए की मांग की थी। पैसे नहीं देने पर उक्त गाड़ी की जमा करने कर कार्यवाही की धमकी दी। जिसके उपरांत पीड़ित फेरीवाले से 3 हजार महीने की मांग की गई। जिसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति द्वारा ठाणे एंटीकरप्शन ब्यूरो में और गुरुवार दोपहर को गई पहली किस्त के रूप में पीड़ित व्यक्ति से 2 हजार की रिश्वत लेते हुए थाणे की एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर मुकदम संजय पेंढारकर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आगे जांच में ही खुलासा होगा कि मुकादम स्वम् पैसे ले रहा था कि किसी अधिकारी के लिए कलेक्शन।
top of page
Search
bottom of page
Commentaires