मुम्बई । श्रीमती पी.एन. दोशी महिला महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रेमचंद जयंती व हिन्दी साहित्य सभा उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का संयोजन और संचालन हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ वेदप्रकाशदुबे ने किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एस. एन. डी. टी. महिला विश्वविद्यालय, मुम्बई की प्रोफेसर व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता साखरे ने अपने वक्तव्य में प्रेमचंद को हिंदी साहित्य का पुरोधा साहित्यकार बताते हुए कहा कि "प्रेमचंद की दृष्टि बहुत विराट थी।
उनका कथा साहित्य आज भी विभिन्न विमर्शों के पटल पर है। आज का विमर्श नया हो सकता है लेकिन प्रेमचंद की दृष्टि बहुत गहरी और उनके चिंतन का पाट बहुत चौड़ा है।" प्रेमचंद के विभिन्न कथासाहित्य का उल्लेख करते हुए प्रोफेसर साखरे ने उसमें निहित जीवन दृष्टि पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. आशा मेनन ने किया। हिन्दी विभाग से सम्बद्ध हिंदी साहित्य सभा का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुनीता साखरे ने किया।
कार्यक्रम में तिरंगा गीत राजेन्द्र सावंत ने प्रस्तुत किया और आभार प्रदर्शन हिन्दी साहित्य सभा की पदाधिकारी कृष्णा शर्मा ने किया। महाविद्यालय के उपप्राचार्य द्वय प्रो. माधुरी वैद्य और प्रो. रेखा रणदिवे के साथ संदेशा भावसार, अमरीन शेख, साक्षी पाल, रूबी पाठक,प्रीति यादव, कविता, नामिरा के अलावा प्रचुर मात्रा में विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रेमचन्द की कहानियों पर आधारित 4 डाक्यूमेंट्री फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया।
Comments