top of page

पानी की टंकी में गिरने से दो बच्चों की मौत

Writer's picture: Meditation MusicMeditation Music


 Two children died after falling into a water tank
Two children died after falling into a water tank

मुंबई। माटुंगा में जोसेफ हाई स्कूल के पीछे महर्षि कर्वे गार्डन में स्थित पानी की टंकी में गिरने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई. इस घटना से माटुंगा में मुंबई नगर निगम के प्रति रोष फैल गया है. माटुंगा पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे अर्जुन (4) और अंकुश वाघारी (5) बीएमसी के माटुंगा स्थित महर्षि कर्वे मैदान में खेलने गए थे, लेकिन देर रात तक जब घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट माटुंगा पुलिस स्टेशन में दी थी. सुबह गार्डेन की पानी की टंकी में दोनों बच्चों के शव मिले. बताया जा रहा है कि महर्षि कर्वे उद्यान में पानी की टंकी पतली प्लास्टिक से ढकी हुई थी. इसलिए पुलिस इस मामले की हर ऐंगल से जांच कर रही है.

0 comments

Comments


bottom of page