धारावी में आरएसएस का पथ संचालन कार्यक्रम।

मुंबई। रविवार 13 अक्टूबर को दशहरा के अवसर पर धारावी में राष्ट्रीय स्वंय संघ के सौजन्य से पथ संचालन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।जिसमे सैकड़ो लोग शामिल होकर भगवा ध्वज के साथ फेरी निकाले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरएसएस के मुंबई विंग सिद्धिविनायक भाग प्रमुख रमेश जैन, धारावी प्रमुख रंजन,गणेश पांडी के मार्गदर्शन में दशहरा के सुभ अवसर पर पथ संचालन कार्यक्रम कायोजन किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुड़े लोग इसमें बड़ी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम की सोभा बढ़ाए।यहां के प्रमुख समाजसेवक आरएसएस के सदस्य अधिवक्ता कृष्णा घोगीकर सहर्ष भगवा ध्वज को लेकर इस पथ संचालन का प्रमुख केंद्र बने दिखाई दिए।इस पथ संचालन के समय आरएसएस के सभी छेत्रीय सदस्य पारंपरिक भेष भूषा में दिखाई दिए।
Comments