top of page

तेरह हजार की मोबाइल चोरी, एक लाख तेरह हजार के मोबाइल बरामद

Writer's picture: BB News LiveBB News Live




रवि निषाद/मुंबई। ट्रांबे पुलिस की हद में रहने वाले एक युवक के तेरह हजार के मोबाइल चोरी करने वाले पुलिस ने एक लाख तेरह हजार के चोरी के मोबाइल बरामद किया है।पकड़े गए आरोपी का नाम शाहिल मोहम्मद कासिम प्रधान 20 बताया जाता हैं।

गौरतलब है की चीता कैंप ट्रांबे निवासी सलमान इस्लाम अब्बास 50 वर्षीय का करीब हजार रुपए का मोबाइल फोन गत सप्ताह चोरी हो गया था।जिसकी शिकायत सलमान ने अपराध क्रमांक 440/2022 भादवी 380 के तहत दर्ज कराई थी।वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रेहाना शेख व अपराध निरिक्षक फरीद खाने के मार्गदर्शन में जांच पड़ताल करते हुए पुलिस उपनिरीक्षक शरद नानेकर व उनकी टीम ने शाहिल मोहम्मद कासिम प्रधान नामक एक संशयित आरोपी को गिरफ्तार किया।


उससे कड़ाई से पूछतांछ करने उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए दो मोबाइल की रिकवरी दी है।जिसमे एक मोबाइल आईफोन है जिसकी कीमत एक लाख रुपए बताई जाती है।इस तरह से पुलिस ने एक तेरह हजार के मोबाइल के चोरी के मामले के साथ साथ दूसरे भी मोबाइल चोरी के मामले को सुलझा लिया है।मतलब तेरह हजार के मोबाइल चोरी और करीब एक लाख तेरह हजार के मोबाइल पुलिस ने बरामद कर दो मामलो को सुलझा लिया है।

Comments


bottom of page