गोवंडी में वी के इंग्लिश स्कुल में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम।

मुंबई। गोवंडी स्थित वी के इंग्लिश स्कूल व शबाना खान अकादमी के माध्यम से २५ जनवरी २०२५ (प्री रिपब्लिक डे) यानी गणतंत्र दिवस को शानदार तरीके से मनाया गया।वी स्कूल के छात्रों ने समाज में जागरूकता,अपने-अपने क्षेत्र में साफ सफाई,देश हित में सेना की जिम्मेदारी,जय जवान जय किसान, वृद्धा माता पिता के साथ आज के बेटों द्वारा किए जा रहे हैं दुर्व्यवहार,बच्चों द्वारा मोबाइल के अधिक उपयोग से नुकसान,मोबाइल गेम्स के अधिक उपयोग से नुकसान,पुराने गांवटी खेलों का फायदा, नशे से नुकसान,नशे से कैसे बचा जाए,कव्वाली के माध्यम से समाज को संदेश,संविधान बनाने में किन-किन महान नेताओं ने डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर के नेतृत्व में भाग लिया संविधान प्रस्तावना में राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के समक्ष हस्ताक्षर करना, देश भक्ति से जुड़े दिलों को छूने वाले जैसे विभिन्न प्रकार के अतिसुंदर प्रोग्राम पेश किया।लगभग २५० विद्यार्थि कार्यक्रम में सहभागी रहे।आमदार अब्बू असीम आजमी ने बच्चों द्वारा किए गए प्रोग्राम की सराहना की देशवासियों को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद पेश की वी के स्कूल के अध्यक्ष वकील खान साहब ने देशवासियों को ७६ गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद देते हुए विद्यार्थियों के द्वारा किए गए कार्यक्रम की सराहना की।साथ ही साथ वी के स्कूल की हेडमिस्ट्रेस शबाना खान एकेडमी की अध्यक्ष शबाना खान,कोऑर्डिनेटर सद्दाम खान,बिलाल खान,टीचर्स की सराहना की और इन सभी को धन्यवाद दिया।सराहनीय कार्यक्रम के रचीता शबाना खान ने कार्यक्रम का संचालन किया।
Comments