top of page

खुशी कक्कर और माही श्रीवास्तव का चैता गीत 'चईत में अइता ए पिया' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Writer: BB News LiveBB News Live

भोजपुरी म्यूजिक अल्बम गानों की मेकिंग में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी ने हमेशा नया किया है और नित नये तरीके के गाने संगीतप्रेमियों के बीच लेकर आती है। हर सीजन के गीत-संगीत वाले वाले गानों की कड़ी में में इस बार चैता गीत 'चईत में अइता ए पिया' लेकर ऑडियंस के समक्ष प्रस्तुत हुई है। सिंगर खुशी कक्कर की मधुर आवाज गाया हुआ यह लोकगीत हर किसी का मन मोह रहा है। इस गाने में हरी साड़ी में खेतों में काम करते हुए एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव सबको रिझा रही है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

चैता स्पेशल यह गाना बेहद खूबसूरत तरीके से बनाया गया है, जो भोजपुरिया ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने में खुशी कक्कर की आवाज का जादू लोगों का मन मोह रहा है, तो वहीं माही श्रीवास्तव अपनी अदाओं से खूब धमाल मचा रही है। लोग इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं। इस गाने का म्यूजिक भी दमदार है। यह चैता गीत देखने और सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है। यह गाना परदेस में रहने वालों को गाँव देहात की याद दिला रहा है। इस गाने में गाँव का कुँआ और मिट्टी के बने घर दिखाए गए हैं, जोकि अट्रैक्टिव है।

इस गाने के  वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने पति के साथ खेती का काम करना चाहती हैं, किंतु उनका पति परदेस में नौकरी कर रहे हैं, छुट्टी न मिलने की वजह से वह घर नहीं आ पा रहे हैं। जबकि गेहूँ की कटनी कराने के लिए माही बार बार अपने पति को बुला रही है। माही श्रीवास्तव कहती हैं कि...'छुट्टी लेला राजा कारखनवा से, हम तंग बानी तोहरा बहनवा से, बोझा बन्हवाइता डठन कसवाइता ए पिया, चईत अइता ए पिया, कटनी करवईता ए पिया...'


वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत गीत 'चईत में अइता ए पिया' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कर ने मधुर आवाज में गाया है। गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं और जलवा बिखेर रही हैं। इस गाने को गीतकार अर्जुन अजनबी ने लिखा है, जबकि संगीतकार चमन सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, कोरियोग्राफर साहिल राज हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Comments


bottom of page