top of page

किक हुक्का पार्लर बना अय्याशी का अडडा

Writer: BB News LiveBB News Live

किसके संरक्षण में चलता है किक हुक्का पार्लर !



मुंबई। चेंबूर तिलक नगर पुलिस की हद में एक ऐसा हुक्का पार्लर है 24×7 धड़ल्ले से चलता है।जहां युवक युवती सिर्फ अय्याशी के लिए आते हैं।इतना ही नहीं उसी के उपर एक स्पा चलता है जिसे किसी गलीछाप भाजपा नेता का संरक्षण है।जिसके चलते स्थानीय पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठ कर सिर्फ मलाई खाने का काम करती है।


             

  गौरतलब है की चेंबूर जोन 6 के अधीन के तिलक नगर पुलिस की हद में वैसे तो लॉजिंग बोर्डिंग,मसाज पार्लर,हुक्का पार्लर की भरमार है।जहां समय समय पर एसएस ब्रांच व डीएसीपी स्कॉड की पुलिस कार्यवाई करते रहती है।बावजूद इसके स्थानीय किसी गलिछाप भाजपाई नेता की सह पर सब कुछ बेरोक टोक चल रहा है।जिसमे राजावाडी सिंग्नल के पास हिंगवाला कंपाउंड के किक हुक्का पार्लर व उसके उपर चलने वाले मसाज पार्लर की चर्चा पुरे इलाके में हो रही है।पुलिस सूत्रो का कहना की यह हुक्का पार्लर किसी भाजपा नेता के संरक्षण में बेरोकटोक में 24×7 के तहत चल रहा है इसी हुक्का पार्लर के पास ही पहली मंजिल पर मसाज पार्लर की आड़ में देह ब्यापार का भी काम होने की जानकारी है जहां स्थानीय पुलिस ने गत दिनों नाममात्र की कार्यवाई की थी।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त,पुलिस उपायुक्त को गुमराह कर स्थानीय पुलिस के कुछ भ्रष्ट अधिकारी इस हुक्का पार्लर व यहां के मसाज पार्लर को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं।एक अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया की चेंबूर छेड़ा नगर में जैसे दर्जनों लॉजिंग बोर्डिंग अय्याशी के अडडे बने हैं वैसे ही राजावाडी सिंग्नल के पास का यह हुक्का पार्लर व मसाज पार्लर भी अय्याशी का अडडा बन गया है।

इस अवैध हुक्का पार्लर व मसाज पार्लर के खिलाफ अनिल शिंदे व विठ्ठलराव सोनावणे नामक दो वरिष्ठ समाजसेवक ने दर्जनों शिकायत की है लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हो रही है।जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाओ का बाजार गर्म है।

Comments


bottom of page