पति परमीत सेठी को लेकर Archana Puran Singh ने खोला राज, बोलीं वन नाईट स्टैंड पर

BB News Live
3 Min Read

अर्चना पूरन सिंह सिनेमा जगत का वह नाम हैं, जो आए दिन चर्चा में बना रहता है। कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर वह सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में अर्चना पूरन सिंह ने अपने पति परमीत सेठी संग रिश्ते की शुरुआत को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि 34 साल पहले उनका ये रिश्ता किस तौर पर शुरू हुआ था।

अर्चना पूरन सिंह ने कुछ ऐसी बातें बताई हैं, जिनको जानकार आपको हैरानी होगी। आइए जानते हैं कि अपने ताजा बयान में अर्चना ने क्या कहा है। 

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने हाल ही में अपने यूट्यूब ब्लॉग रिश्ते की शुरुआत को लेकर खुलकर चर्चा की है। अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी पिछले तीन दशकों से एक साथ हैं, लेकिन कपल का मानना है कि उनकी प्रेम कहानी सबसे अप्रत्याशित तरीके से शुरू हुई थी। अर्चन और पूरन में ब्लॉग वीडियो में अपने शुरुआती दिनों को याद किया और  बताया कि उनका रिश्ता एक फ्लिंग के तौर पर शुरू हुआ था। उन्होंने कहा है-

एक करीबी दोस्त के घर पर हमारी पहली मुलाकात हुई थी। इसके बाद हम दोनों धीरे-धीरे एक दूसरे के करीब आने लगे। हमें ये अंदाजा था कि हमारा रिलेशन एक कैजुएल रिश्ते के तौर पर शुरू हुआ, जोकि वन नाइट स्टैंड, कैजुएल अफेयर और एक फ्लिंग हो सकता था। लेकिन ये इससे कहीं ज्यादा आगे बढ़ा, जो शायद हमारे प्यार की वजह से रहा। एक चीज हम दोनों ने आपस में क्लियर की थी किकि यह सीरियस नहीं होना है। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। इस तरह से अर्चना पूरन सिंह परमीत सेठी ने अपने रिलेशनशिप की शुरुआती दिनों की पुरानी यादों को ताजा किया है। बता दें कि मौजूदा समय में अर्चना कॉमेडियन कपिल शर्मा के ओटीटी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के चौथे सीजन में बतौर जज नजर आ रही हैं। इससे पहले कई मौके पर अर्चना पूरन सिंह ने इस बात का भी खुलासा किया है कि परमीत सेठी संग उनकी शादी आसान नहीं रही थी। परिवार वाले इनके खिलाफ थे, जिसके चलते इन दोनों घर से भागकर शादी रचाई थी। बता दें कि 1992 में परमीत और अर्चना ने एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *