मुंबई। झेब्रो फाउंडेशन हमेशा ही आम लोगों के मौलिक अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ा करती है। इसी क्रम में चेंबूर घाटला गांव में विगत 17 वर्ष से अधर में लटकी पुनर्विकास योजना को गति दिलाने के उद्देश्य से एस आर ए के सीईओ के साथ एक बैठक की। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटला गांव में एस आर ए की अनेक योजनाएं अधर में लटकी पड़ी है।
ऐसे में झेब्रो फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष गडकरी के नेतृत्व में गत दिनों इस समस्या को हल करने के लिए बांद्रा स्थित एसआरए कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का किया गया।
तत्पश्चात एसआरए के सीईओ सतीश लोखंडे के साथ झेब्रो फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष गडकरी के नेतृत्व में फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने बैठक की। बैठक में एस आर ए के सी ई ओ सतीश लोखंडे ने घाटला गांव की एस आर योजनाओं को जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया।साथ ही इस मामले को महाराष्ट्र सरकार के सामने ले जाने का सुझाव दिया।एस आर ए के सी ई ओ के साथ हुई इस बैठक में प्रमुख रूप से फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष गडकरी, उपाध्यक्ष योगेश पाटिल, शैलेश पांचाल, अशोक अनुसे समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।