मुंबई। एक मरी हुई मछली से पूरा तालाब गंदा हो जाता है वैसा ही विक्रोली ट्रैफिक चौकी को दो पवार गंदा कर रहे हैं।जिससे पुरे चौकी के पुलिस कर्मचारी बेहद परेशान है वही पुलिस के मान सम्मान को ठेंस लग रही है। पुलिस सूत्रो के अनुसार गत दिनों सीएम और डीसीएम के मूमेंट के समय उपस्थित नहीं हो पाने वाले कर्तब्यदक्ष कर्मठ अधिकारी एच एस जतकर का विक्रोली ट्रैफिक चौकी से ट्रांसफर कर दिया गया था।उनके स्थान पर पदासीन हुए एपीआई पवार व उनकी महिला साथी पुलिस सब इंस्पेक्टर पवार मैडम की बल्ले बल्ले हो गई है।महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर जहां दिन रात घाटकोपर पूर्व स्टेशन के आस पास व अन्य चौक चौराहो पर खुलेआम अपनी वसूली करती देखी जाती हैं वही एपीआई पवार जब से पुलिस स्टेशन में आते हैं तब से रात तक अपने अधीन के पुलिस कर्मचारियों से वसूली कर अपनी झोली भरने में मस्त रहते हैं।जिसकी पुरे पुलिस चौकी में हमेशा चर्चा हो रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया की श्री पवार की पैसे की भूख कम होने का नाम ही नहीं ले रही है उसके जैसा क्रॉफ्ट अधिकारी शायद ही पुलिस विभाग में कोई दूसरा और होगा ! उसने यह भी बताया की इसकी शिकायत के लिए कई कर्मचारी तैयारी भी किए हैं।जल्द ही दोनों पवार के खिलाफ वरिष्ठों से शिकायत की जा सकती है ! इस संबंध में जब प्रभारी पुलिस स्टेशन मुखिया श्री पवार से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद ही बताया।जिससे उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
विक्रोली ट्रैफिक पुलिस हो रही है बदनाम, दो पवार बने पुलिस कर्मचारियों के लिए सिरदर्द

Leave a comment
Leave a comment