एक नाबालिग सहित तीन लडकियां हुई मुक्त
मुंबई। मुंबई समाजसेवा शाखा की पुलिस ने विक्रोली पार्क साइट स्थित एक रिहायसी इमारत के एक मकान में छापामारी की है।रिहायसी इमारत के एक मकान में चल रहे चकला घर से एक नाबालिग़ लड़की सहित 3 लड़कियो को मुक्त कराए जाने की जानकारी मिली है।इस मामले में चकलाघर चलाने वाली महिला के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। एसएस ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त चन्द्रकांत जाधव ने बताया की हमारी पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की विक्रोली पार्क साइट पुलिस की हद के नर्मदा सोसायटी नामक इमारत के मकान नंबर 607 में बेश्या ब्यवसाय का धंधा हो रहा है।
पुलिस इस जानकारी को पक्की करके एक नकली ग्राहक भेजा और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उक्त मकान पर छापामारी की।इस छापामारी में पुलिस ने मौके से एक नाबालिग और दो बालिक लड़कियो को मुक्त कराया है।चकलाघर चलाने वाली महिला के खिलाफ पुलिस ने अपराध क्रमांक 153/2023 भादवी 366 (ए),370,(ए),370 (3),372,34 सह 3,4,5 सह 16,17,18 के साथ साथ पोक्सो एक्ट विथ 81,87 जे.जे.एक्ट के तहत मामला दर्ज कर महिला पुलिस निरीक्षक अनीता कदम व उनकी टीम ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।मौके से पुलिस की टीम ने दर्जनों कंडोम,5500 नगदी,10 हजार का एक मोबाइल व अन्य साहित्य हस्तगत किया है।अनीता कदम की टीम ने इस मामले की अधिक जांच के लिए पार्क साइट पुलिस को सौंपा गया है।