मुंबई। नागरिकों को होने वाली पानी की समस्या, गंदगी, नालों और गटर की मरम्मत, स्ट्रिट लाईट व सड़कों की मरम्मत को लेकर गत दिनों शक्ति जनहित मंच के अध्यक्ष गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने वसई विरार महानगर पालिका के आयुक्त अनिल पवार को निवेदन दिया और इस दौरान मंच की ओर से अध्यक्ष गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने फिल्म जगत के भीष्म पितामह दादा साहेब फाल्के की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।
बता दें कि नालासोपारा के संतोष भुवन इलाके के निवासी पिछले कई महीनों से तरह-तरह की नागरिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं। नागरिकों ने शक्ति जनहित मंच के अध्यक्ष गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव से पानी, साफ-सफाई, नालियां व सीवर, कूड़ा की समस्या से अवगत कराया था। उस पृष्ठभूमि पर मंच ने आयुक्त अनिल पवार से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों को सुलझाने के बारे में उनसे चर्चा की । इस दौरान आयुक्त ने आश्वासन दिया और समस्या को हल करने का वादा किया। ठीक इसी तरह नालासोपारा हाईवे के ठीक समीप स्थित शिवाजी नगर, बनौठा पाडा के निवासियों को नागरिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वहां के निवासियों ने भी शक्ति जनहित मंच के अध्यक्ष से यहां की समस्या को सुलझाने का आग्रह किया है।