मुंबई। उमंग चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से दीपावली के शुभ अवसर पर शनिवार,की शाम सभी जरूरत लोगों को दीपावली-भेंट में राशन किट का वितरण किया गया ।
जिसमें इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ साथ सभी जरूरत मंद लोग मौजूद थे और सभी लोगों में दिवाली राशन कीट सामग्री वितरण किया गया जिसमें राशन कीट में रवा,मैदा,शक्कर,मीठा तेल और घी,जैसी सामग्री मौजूद थीं
आप को बता दें यह दीवाली कीट का वितरण,दस दिन से सभी लोगों में वितरण किया जिसमें आज उड़पी होटल के बाजू में दारुखाना रे रोड मुंबई में अखरी दिन वितरण किया गया ।
आप को बता दें दिपावली कीट वितरण में अपनी मुख्य भूमिका निभाने वाले उमंग चेरिटेबल ट्रस्ट के जावेद खान, मैनेजिंग ट्रस्टी, समाज सेवक जुजेर भाई लोखंडवाला, सुरेंद्र चौधरी,मेहबूब खान ट्रस्टी, मंगेश चौधरी कन्नौजिया ट्रस्टी,शाहनवाज शैख मौजूद थे और सभी लोगों ने मिलकर अपना सहयोग दिया।