मुंबई। ट्रांबे पुलिस की हद के एक घर में सेंधमारी कर फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने 6 घन्टे के भीतर गिरफ्तार की है।पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के पैसे में से 12 हजार 600 रुपए की रिकवरी भी पुलिस ने की है। बीगौरतलब है की ट्रांबे पुलिस ने 12 अप्रैल को इंद्रजीत हरिजन नामक युवक की शिकायत पर अपराध क्रमांक 200/2023 भादवी 457,394, 504 व 34 के तहत एक मामला दर्ज किया था।इस मामले की जांच यहां के डिटेक्शन अधिकारी पुलिस सब इंस्पेक्टर शरद नानेकर व उनकी टीम कर रही थी।पुलिस की जांच टीम ने पहले घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर इस मामले के आरोपियों की पहचान किया।उसके बाद शरद नानेकर व उनकी तीम ने दोनो आरोपियों को बड़े ही चालाकी से गिरफ्तार किया है।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र रणशेवरे ने बताया की यह मामला
महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर पल्लवी तायडे ने दर्ज किया था।और मामले की जांच व गिरफ्तारी यहां के पुलिस सब इंस्पेक्टर शरद नानेकर व उनकी टीम ने की है।पकड़े गए आरोपियों ने अपना गुनाह कबुल करते हुए करीब 12 हजार 600 रुपए की रिकवरी दी है।