रवि निषाद/मुंबई। मुंबई के ट्रांबे इलाके में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती का मोबाइल चोरी कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने ठाणे जिले के मुंब्रा इलाके से गिरफ्तारी की है।गिरफ्तार आरोपी का नाम महबूब अहमद पाशा शेख उर्फ़ मुज्जु 27 बताया जाता है। गौरतलब है की 8 सितंबर को सुबह 9 बजे के करीब ट्रांबे स्थित बी सेक्टर एस लाइन दस बाई दस,रूम नंबर 12 निवासी तनजीरा अफसर खान (22) नामक युवती काम पर जाने के लिए अपने घर से निकली थी।इसी बीच पीछे से आए एक युवक ने उसके हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो गया था।
ट्रांबे पुलिस ने तनजीरा खान की शिकायत पर यह मामला अपराध क्रमांक 481/2022 भादवी 392 के तहत दर्ज किया।वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रेहाना शेख ने यह मामला इस पुलिस थाने के सबसे तेज तर्रार कर्मठ पुलिस अधिकारी शरद नानेकर को सौंपा कर फ़ौरन जांच के आदेश दिए।पुलिस उपनिरीक्षक शरद नानेकर ने इस मामले की जांच शुरू किया तो उन्हें मालुम पडा की इस घटना को मुंब्रा निवासी महबूब अहमद पाशा शेख उर्फ़ मुज्जु (27) ने अंजाम दिया है।
शरद नानेकर व उनकी टीम ने काफी प्रयास कर तांत्रिक जांच कर महबूब को ट्रेस किया और ठाणे जिले के मुंब्रा कौसा शीलफाटा स्थित मुंबई नाका पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।श्री नानेकर की टीम ने आरोपी के पास से चोरी किया हुआ मोबाइल हस्तगत किया है।अब इस मामले की अधिक जांच यहां की वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रेहाना शेख,डे पीआई पुलिस निरिक्षक चव्हाण,अपराध निरिक्षक फरीद खान की देखरेख में पुलिस उपनिरीक्षक शरद नानेकर व उनकी टीम में शामिल पुलिस कर्मचारी सावंत,
लेंबे,कासार,
देशमुख,
खुटाले व राणे की टीम कर रही है।