रवि निषाद/मुंबई। वो रात भर जागते हैं इसलिए हम सब चैन की नींद सोते हैं।इन सबके बीच जब वे कुछ पल ख़ुशी के बिताते है तो लोग उन पर उंगली उठाते हैं जो बेहद ही गलत बात है।तिलक नगर और पंतनगर पुलिस स्टेशन की महिला अधिकारियो व कर्मचारियों ने इन सब के उपर उठ कर 27 जनवरी को अपने जीवन में कुछ पल ख़ुशी के बिताने के मकशद से भव्य दिव्य हल्दीकुंकू कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी अपनी खुशियो का इजहार किया है।जो एक सराहनीय प्रयास बताया जाता है।
गौरतलब है की तिलक नगर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील काले,महिला पुलिस निरीक्षक सरिता चव्हाण व पंतनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविदत्त सावंत,महिला पुलिस निरीक्षक कल्पना जाधव की देख रेख में इन दोनों पुलिस स्टेशन की महिला पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों ने 27 जनवरी को भव्यदिव्य हल्दीकुंकू कार्यक्रम का आयोजन कर एक दूसरे को कुंकु का तिलक लगाकर अपनी अपनी खुशियो का इजहार किया।एक दूसरे को गले मिलकर परंपरागत भेष भूषा का परिधान कर खुशियो के कुछ पल बिताए।जैसा की लोग कहते है मानते है की महाराष्ट्र की महिलाओ का सबसे अहम कार्यक्रम मतलब हल्दीकुंकू कार्यक्रम है।

यह सच है की इस कार्यक्रम में महिलाएं पुराने द्वेष ईर्षा को भूलकर एकता की प्रतिक बनती है और सब एकदूसरे के स्नेह व मान सम्मान में लीन होती हैं वैसा ही कुछ इन पुलिस थानो की महिला अधिकारी कर्मचारी एकत्र होकर इस कार्यक्रम का आयोजन की हैं।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में तिलक नगर महिला पुलिस निरीक्षक सरिता चव्हाण महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर पोर्णिमा हांडे,सीमा बाबर,थोरवत मैडम,पंतनगर पुलिस स्टेशन की महिला पुलिस निरीक्षक कल्पना जाधव,महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर माधुरी माने,महिला पुलिस कर्मी शीतल सोनावणे,कस्तूरी म्हस्के,वायदंडे सहित यहां की अन्य महिला अधिकारियो कर्मचारियों ने अहम भूमिका अदा की है।बताया जाता है की हल्दीकुंकू के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के पश्चात दोनों पुलिस स्टेशन में मौके पर उपस्थित रहे सभी अधिकारियो व कर्मचारियों के लिए स्वादिष्ट अल्प आहार की ब्यवस्था भी की गई थी।