दो आरोपी राजस्थान से हुए गिरफ्तार
मुंबई। चेंबूर तिलक नगर पुलिस की हद के एक हार्डवेयर की दूकान में हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों को पुलिस राजस्थान से गिरफ्तार कर मुंबई लाई है। गौरतलब है की पेस्तम सागर रोड नंबर पर नाकोड़ा भैरव नामक हार्डवेयर की दूकान में 18 जनवरी को रात में चोरी हो गई थी।इस चोरी की घटना में पुलिस को मालुम पड़ा की आरोपियों ने 9 लाख 3 हजार 201 रुपए के पेंट (कलर) की चोरी हुई है।पुलिस ने दूकान मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पुलिस के हाथ सुराग लग गए।जिसके तहत पुलिस टीम ने जांच पड़ताल शुरू की तो मालुम पड़ा की उक्त आरोपी राजस्थान पहुंच गए है।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पुलिस उपायुक्त सहायक पुलिस आयुक्त व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील काले के मार्गदर्शन में महिला पुलिस निरीक्षक सरिता चव्हाण की देखरेख में एपीआई राहुल वाघमारे व पीएसआई अजय गोल्हार व उनकी टीम राजस्थान पहुंच कर गोपालसिंह लक्षमणसिंह परमार (21) व भैरोसिंह रामसिंह परमार (27) को स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है।पुलिस सूत्र बताते हैं की उक्त दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर ट्रांजिट रिमांड लिया और उन्हें मुंबई लाकर उनके पास से चोरी किया हुआ पूरा सामान हस्तगत किया है।अब इस मामले की अधिक जांच एपीआई वाघमारे व पीएसआई गोल्हार की टीम कर रही है।