मुंबई। भांडुप पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार की है जो रास्ता चलने वाले एक युवक के साथ मारपीट कर पैसे की छिनैती कर फरार हो गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनों टेंभी पाड़ा भांडुप निवासी रवीन्द्र रुखमाजी पाटिल (28) के साथ तीन हथियार बंद लोगों ने मारपीट कर उसके साथ छिनैती कर फरार हो गए थे।इस मामले में रवीन्द्र पाटिल की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 604/22 कलम 397,387,506 (2),323, 504,34 भादवी सह 37(1)135 मपोका के तहत मामला दर्ज की थी।वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक नितिन उन्हवने के निर्देश पर इस मामले की जांच पड़ताल सहायक पुलिस निरिक्षक आनन्द बागडे व उनकी टीम कर रही थी।श्री उन्हवने ने बताया की हमारी पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार की थी।जबकि एक आरोपी फरार था।जिसे अपराध शाखा यूनिट 7 की पुलिस ने 3 नवंबर को गिरफ्तार किया है।अभी फिलहाल तीनो आरोपी पुलिस के कब्जे में हैं मामले की अधिक जांच आनंद बागडे व उनकी टीम कर रही है।
मारपीट कर जबरी वसूली करने वाले तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

Leave a comment
Leave a comment