मुंबई। एक तरफ सरकार हर व्यवहार ऑन लाइन मतलब डिजिटल करने की बात कर रही है तो दूसरी तरफ डिजिटल व ऑन लाइन के चक्कर में आम जनता ठगी की शिकार हो रही है।चुनाभट्टी पुलिस ने ऐसे ही एक एप से लालच में किए गए व्यवहार में ठगी गई महिला की शिकायत पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जिसमे एक आरोपी नाबालिग बताया जाता है। जोन 6 पुलिस उपायुक्त हेमराजसिंह राजपूत ने बताया की एक महिला ने लालच में आकर एक टेलीग्राम टॉस्क एप लोड किया।जोकि ग्लोबल एडवर्ट कॉर्प आफिसियल नाम की कंपनी दिख रहा था।जिसमे बताये गए निर्देश पर महिला को पहले 150 रुपया हुआ।उसके बाद 1300 व 7500 को उसको फायदा हुआ।बाद में सामने वालो ने उसे डबल ट्रिपल फायदे की लालच दी और महिला ने धीरे धीरे 4 लाख 32 हजार 100 रुपए इन्वेस्ट कर दिए।लेकिन उसे कोई फायदा नहीं हुआ।जिसके बाद जब वह यह समझ गई की उसे ठग लिया गया है।फिर उस महिला की शिकायत पर पुलिस ने यह मामला अपराध क्रमांक 125/2023 भादवी 419, 420 सह कलम 66 (क) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू किया।वरिष्ट पुलिस निरीक्षक अनिल देसाई के निर्देश पर सायबर टीम ने तांत्रिक जांच करते हुए आरोपियों तक पहुंच गई।इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमे एक आरोपी मात्र 17 वर्ष का बताया जाता है।आरोपियों के पास से पुलिस ने 43 एटीएम कार्ड, 25 चेक बुक,32 सिम कार्ड व 22 मोबाइल फोन बरामद किए है।श्री राजपूत के अनुसार पकड़े गए आरोपियों का नाम पियुश रमेश सोनी (35),अर्जुन महेश सोनी (29),राज कुमार बाबुलाल सोनी (32) व एक आरोपी 17 वर्ष 8 माह का बताया जाता है।इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक राजु ठुबल की देखरेख में सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन सरडे,प्रदीप पाटील व पुलिस निरीक्षक हेमंत मिरजे व उनकी टीम ने की है।
टेलीग्राम टॉस्क फ्रॉड के चार आरोपी गिरफ्तार, चुनभट्टी पुलिस ने ऑन लाइन फ्रॉड का किया खुलासा

Leave a comment
Leave a comment