मुंबई। कुर्ला विनोवा भावे नगर पुलिस की हद में एक ताड़ी माड़ी सेंटर पर दो दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया है।मृतक दोस्त की खता इतनी थी की उसने आरोपी दोस्तों को ताड़ी पीने के लिए 10 रुपया देने से इंकार कर दिया था। विनोवा भावे नगर पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार एक वाहिदुल्ला हुसेन शाह (40) नामक युवक अपने एक दोस्त के साथ बैल बाजार के एस के ताड़ी माड़ी सेंटर पर ताड़ी पी रहा था।इसी बीच उसका दोस्त शाबिर शाह व आकाश सकट भी वहां पहुंच गए।उनमे से शाबिर शाह ने वाहिदुल्ला से 10 रुपए की मांग की।जिसे देने से उसने मना कर दिया।इसी बात को लेकर शाबिर और वाहिदुल्ला में बहसबाजी हो गई।बात बात में बात इतना बिगड़ गई की शाबिर व आकाश ने मिलकर वाहिदुल्ला की बुरी तरह पिटाई कर दिया।जिससे मूर्छित होकर वाहिदुल्ला जमीन पर गिर गया।बाद उन्हीं लोगो उसे कुर्ला के भाभा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने के पहले मृत घोषित कर दिया।उसके बाद पुलिस ने उसके शव का पंचनामा कर शव का पोस्ट मार्टम हेतु राजावाड़ी अस्पताल भेज दिया है।विनोवा भावे नगर पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 132/2023 भादवी 304,358,504 व 34 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है।पुलिस के सूत्रो का कहना है की विनोवा भावे नगर पुलिस इस मामले में किसी राजनेता के दबाव में मात्र 304 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को बचाने का काम की है जबकि इस मामले में पुलिस को 302 के तहत मामला दर्ज करना जरुरी था ! जो पुलिस ने किया नहीं है।मृतक वाहिदुल्ला के बड़े भाई अबैदुल्ला शाह ने मांग की है पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई करे।जिससे मृतक को न्याय मिल सके।जबकि पुलिस का कहना की पोस्ट मार्टम रिपोट आने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया जा सकता है ! अभी फिलहाल 304 मतलब गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर अधिक पूछतांछ की जा रही है।
ताड़ी पीने के लिए 10 रुपया नहीं दिया, दोस्तों ने दोस्त को मौत के घाट उतारा

Leave a comment
Leave a comment