शाहूनगर पुलिस थाने में दर्ज है मामला
मुंबई। शाहूनगर पुलिस की हद में एक सूदखोरों (साहूकार) द्वारा अपने पैसे की वसूली के लिए एक परिवार के साथ जमकर मार पीट किए जाने का मामला सामने आया है।उस मारपीट के समय बीच बचाव के लिए आए एक अन्य व्यक्ति पर साहूकार व उसके साथियो ने जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया है।पुलिस ने घटना की गंभीरता को देख मामला तो दर्ज किया पर आरोपी साहूकार व उसके साथियो को बचाने में पुलिस जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहुनगर पुलिस की हद में रहने वाली रेशमा शेख नामक एक युवती ने यहां के एल्लालिंग डेरबेर नामक माकड़ वाले साहूकार से ब्याज पर 4 लाख 50 हजार रुपए लेकर अपनी ननद शमसाद शेख को दिया था।

जिसकी एवज में रेशमा शेख अब तक हर माह उसे 45 हजार रुपए ब्याज दिए है।बावजूद इसके एल्लालिंग डेरबेर नामक उक्त साहूकार ने अपने आधा दर्जन साथियो के साथ मिलकर रेशमा शेख व उसके परिवार के साथ मारपीट की है।उस मारपीट के दौरान बीच बचाव करने पहुंचे महबूब खान नामक एक 55 वर्षीय व्यक्ति पर उन लोगो ने हथियार से हमला कर गंभीर जख्मी कर दिया है।इस मामले में काफी प्रयास के बाद पुलिस ने महबूब खान की शिकायत पर 326 व 504 के तहत मामला दर्ज किया।लेकिन आरोपियों से लेन देन कर उन्हें बचाने का काम पुलिस कर रही है।
इसके अलावा अब पुलिस की मिली भगत से आरोपी साहूकार पुनः रेशमा व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा हैं।रेशमा ने बताया की शमसाद शेख को इस मामले को लेकर बातचीत की गई तो वह बोलती है की मेरे पास अभी पैसा नहीं है,मैं कहा से दूँ।इतना ही शमसाद शेख ने इस पुरे मामले में तमाशा देखती रही है।उन साहूकारो को यह भी नहीं बोली की पैसा रेशमा ने नहीं लिया है पैसा उसने लिया है।तो रेशमा के साथ मारपीट क्यों कर रहे हो।महबूब के अनुसार पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई की बजाय हम सबको ही परेशान कर रही है और उन साहूकारों को संरक्षण दे रही है।
- Advertisement -
इतना ही नहीं पुलिस ने उक्त आरोपियों से मिलकर महबूब खान व रेशमा के पति रहीम शेख के खिलाफ झूठा व तथ्यहीन मामला दर्ज की है।जिसके चलते रेशमा शेख व महबूब खान का पूरा परिवार परेशान है।जबकि पैसा लेने वाली शमसाद बानो शेख बेख़ौफ़ घूम रही है।इस मामले की गंभीरता को देख रेशमा शेख व महबूब खान एसीपी-डीसीपी और पुलिस आयुक्त से मिलकर इसकी शिकायत कर न्याय की गुहार लगाने की तैयारी किए है।