मुंबई। बांगर नगर पुलिस की हद के रास बरेरी बार पर एक वीडियो क्लीप के आधार पर समाजसेवा शाखा की पुलिस ने छापामारी की है।इस छापामारी में कुल 29 नशेड़ी पकड़े गए हैं जबकि 8 बार बालाएं मुक्त कराई गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएस ब्रांच की पुलिस को बांगर नगर पुलिस की हद के रास बरेरी डांस बार की एक अश्लील वीडियो क्लीप मिली थी।जिसके आधार पर गुरूवार 9 फरवरी को यहां के सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव के मार्गदर्शन में क्लीप की पुष्टि की गई।उसके बाद श्री जाधव की देखरेख में महिला पपुलिस निरीक्षक अनीता कदम व एपीआई कनवड़े व उनकी टीम ने उक्त बार पर छापामारी की है।श्री जाधव ने बताया की इस छापेमारी में हमारी पुलिस ने कुल 29 लोगो के खिलाफ कार्यवाई करते हुए 49730 नगद और एक लैपटाप स्पीकर एमलिफायर मेमरी कार्ड सहित कुल 97730 रुपए के सामान हस्तगत किए किए है।इस कार्यवाई के दौरान 8 बार गर्ल को मुक्त कराया गया है।
एसएस ब्रांच के हाथ लगी डांस बार की क्लीप, 29 के खिलाफ कार्यवाई 8 बार बालाएं हुई मुक्त

Leave a comment
Leave a comment