मुंबई। मुंबई समाज सेवा शाखा की पुलिस ने एक गुप्त सुचना पर काम करते हुए नागपाड़ा इलाके से 8 बाल मजदूरो को मुक्त कराया है।जिसमे 3 नेपाल और 5 मजदूर बिहार के बताए जाते हैं। समाजसेवा शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव ने बताया की हमारी पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की दो ठिकानों पर उच्च स्तर पर बाल मजदूरो से मजदूरी कराई जा रही है।उक्त सुचना को पक्की करके हमारी पुलिस ने तय स्थल पर तय समय पर मतलब नागपाड़ा के धोबीघाट स्थित मौलाना रोड पर अपना घेराबंदी करके 3 नेपाली और 5 बिहारी मजदूरो को मुक्त कराया है।इसके अलावा यहां के नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में संबंधितो के खिलाफ पुलिस ने स्पेशल एलएसी क्रमांक 195/23 भादवी 75,79 जे जे एक्ट 2015 के तहत मामला दर्ज कराया है।सूत्र बताते हैं की इस कार्यवाई में एसएस ब्रांच के पुलिस निरीक्षक सुतार,पीएसआई कंहरकर,नंदकुमार कदम व उनकी टीम शामिल थी।श्री जाधव के अनुसार यह कार्यवाई बेहद ही गुप्त तरीके से की गई है।अब पुलिस इन बाल मजदूरो को मुंबई लाने वालो की तलाश कर रही है।
एसएस ब्रांच की पुलिस ने 8 बाल मजदुर मुक्त कराए

Leave a comment
Leave a comment