मुंबई। घाटकोपर पूर्व स्थित प्रभाग 125 की शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नगरसेविका रही रूपाली ताई सुरेश आवले के सौजन्य से पुरे छेत्र में विकास काम जोरशोर से शुरू हैं।जिसे देख कर मिंधे समर्थक पूर्व नगरसेवक परमेश्वर कदम की हालत पतली हो गई है।उनके कार्यो का श्रेय लेने के लिए कदम दिन रात प्रयास करता देखा जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभाग 133 का नगरसेवक रहा परमेश्वर कदम आजकल मिंधे गट में शामिल होकर खुद को वह यहां का सर्वे सर्वा समझने लगा है।जब की मिंधे समर्थक ही उसे पानी कम चाय समझते है।यह वही परमेश्वर कदम है जो पहले मनसे फिर शिवसेना और अब मिंधे का साथी बना हैं।जिसे मिंधे ने इस विभाग की जिम्मेदारी दी है।वह पूर्व नगर सेविका रूपालीताई आवले द्वारा कराए गए रमाबाई आंबेडकर नगर के उड़न पुल के काम का श्रेय लेने के लिए जिस दिन छेड़ा नगर के पुल का उद्घाटन मिंधे के हाथो हुआ उसी दिन रमाबाई आंबेडकर नगर के पुल का भी उदघाटन करवाने का काम किया है।जो की श्रीमती आवले के प्रयास से दिन रात किए गए मेहनत से बना हुआ है।स्थानीय लोगों का कहना है की श्रीमती आवले के प्रभाग छेत्र में कई जनहित काम जोरशोर से शुरू हैं जिसमे अड़चन पैदा करने का काम भी परमेश्वर करता रहता है।कभी मनपा के अधिकारियो पर तो कभी म्हाडा अथवा अन्य सरकारी एजेंसियों के अधिकारियो पर दबाव लाने का काम कदम करता रहता है।हालांकि कदम को छेत्र की जनता ही दल बदलू व मौक़ा परस्त की पदवी दे चुकी है और आने वाले मनपा चुनाव में उसे धूल चटाने की तैयारी में है।
शिवसेना नगरसेविका के विकास कामों से मिंधे समर्थक परेशान

Leave a comment
Leave a comment