ब्रजेश मेहर/मुंबई। देश के जाने माने समाज सेवक एंमपल
मिशन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनील काशी मुरारका ने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के जाने-माने नेता शरद चंद्र पवार से उनके ऑफिस कार्यालय यशवंतराव चौहान सभागृह पर मुलाकात कर शरद चंद्र पवार से आशीर्वाद लिया इस मौके पर अपने द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य के बिंदु पर पवार साहब से चर्चा भी की डॉ अनील काशी मुरारका द्वारा किए हुए सामाजिक कार्यों की टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा लिखी हुई बुक शरद पवार ने पढ़ी और उन्हें उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों को सराहा किए इस मौके पर डॉ अनिल काशी मुरारका ने शरद चंद्र पवार को साल पहनाकर भगवान गणपति की लालबाग की सुंदर तस्वीर भेंट की।
शरद पवार ने की डॉ अनील काशी मुरारका के सामाजिक कार्यों की सराहना

Leave a comment
Leave a comment