ब्रजेश मेहर
⭐⭐⭐⭐
रोहित धवन निर्देशित फिल्म शहजादा रिलीज हो चुकी है।कहा जाता है कि बॉलीवुड में एक परफेक्ट फिल्म वही मानी जाती है, जिसमें हीरो विलेन की जमकर धुलाई करे, हीरोइन के साथ रोमांस करता दिखे, स्ट्रगल करे और हर पल अपने सपनों में धमाकेदार गानों पर नृत्य और फैमिली की चिंता में हँसता और रोता रहे। इन सभी इमोशन का परिणाम है कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘शहजादा’। शहजादा फुल टू पैसा वसूल फिल्म है। फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर ने अभिनय किया है।

शहजादा की कहानी जिंदल एंटरप्राइजेस के मालिक रणदीप जिंदल (रोनित रॉय) के इकलौते बेटे बंटू (कार्तिक आर्यन) के इर्द-गिर्द घूमती है। रणदीप की कंपनी में काम करने वाला बाल्मिकी (परेश रावल) किसी कारण से अपने और रणदीप जिंदल के बेटों की अदला-बदली कर देता है। ऐसे में जिंदल परिवार का इकलौता शहजादा एक क्लर्क का बेटा बनकर रह जाता है, जो हमेशा अपनी फूटी किस्मत को लेकर परेशान रहता है, सेकेंड हैंड चीजों में गुजारा करता है। बंटू काम के सिलसिले में समारा (कृति सेनन) से मिलता है, जो उसकी बॉस होती है। बंटू समारा के प्यार में पड़ जाता है. इसी बीच उसे अपने पिता बाल्मिकी की सच्चाई पता चलती है, इसके बाद कहानी में दिलचस्प मोड़ आता है। जिसे देखने के लिए आपको थियेटर का रुख करना चाहिए।
- Advertisement -

‘शहजादा’ 2020 की तेलुगु फिल्म ‘अला वैकुंठप्रेमुलू’ की हिंदी रीमेक है। जिसमें मुख्य किरदार अल्लु अर्जुन ने निभाया था वही उनकी प्रेमिका के रूप में पूजा हेगड़े थी। फिल्म को सोशल मीडिया में भी जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला रहा है। कार्तिक की ये एक मसाला फिल्म है जो दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये क्या कमाल करती है ये तो वक्त ही बताएगा। ओवर ऑल फिल्म कॉमेडी, एक्शन और इमोशनल ड्रामा है।