मुंबई। मुंबई स्थित साकीनाका इलाके के एक क्लब पर एसएस ब्रांच की पुलिस द्वारा कड़क छापामारी किए जाने की जानकारी मिली है।इस छापामारी में करीब 23 हजार रुपए नगद प्लेइंग कार्ड सहित अन्य सामान पुलिस ने जब्त की है। एसएस ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव ने बताया की हमारी पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी की साकीनाका पुलिस की हद में चंद्रकला चाल मोहली विलेज में एक क्लब चल रहा हैं जहां क्लब की आड़ में जुआ खेलाया जाता है।इस सुचना को पक्का करके पुलिस की एक विशेष टीम ने छापामारी की है।जहां से 22 हजार 890 रुपया नगद व प्लेइंग कार्ड बरामद किया गया है।साथ ही कुल 10 लोगो के खिलाफ अपराध क्रमांक 190/23 भादवी 4(ए),5 एमपीजी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।श्री जाधव ने यह भी बताया की इस मामले में हमारी पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की अधिक जांच साकीनाका पुलिस को सौंप दिया है।मामले की अधिक जांच अब साकीनाका पुलिस कर रही है।
साकीनाका के जुआघर पर एसएस ब्रांच की छापामारी

Leave a comment
Leave a comment