मुंबई। तिलक नगर पुलिस के एससीएलआर पुल पर हुए एक सड़क हादसे में दो युवको की मौत होने की जानकारी मिली है।पुलिस ने इस मामले में मोटर वाहन कायदा के साथ अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज कर किया है। वरिष्ट पुलिस निरीक्षक सुनील काले ने बताया की यहां के एससीएलआर पुल पर से 25 मई को शाम 5.30 के करीब दो बाइक सवार कही जा रहे थे।जिनका संतुलन बिगड़ने से उनकी बाइक क्रमांक एम एच 02-एफ.टी.0232 डिवाइडर से टकरा गई।और दोनों बाइक सवार गंभीर जख्मी हो गए थे।जिन्हें फ़ौरन इलाज के लिए लोगो ने मनपा के राजावाड़ी अस्पताल ले गए।जहां मौके पर उपस्थित डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करने के पहले ही मृत घोषित कर दिया है।इस मामले में यहां की महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर पोर्णिमा जी.हांडे ने अपराध क्रमांक 398/2023 भादवी 304 (अ),279 सह कलम 184 मोटर वाहन कायदा के तहत मामला दर्ज कर मृतक गणेश रामचंद्र आरडे (40) व रुपेश एकनाथ पेडणेकर (40) नामक दोनों लोगो के शव का पंचनामा कर शव को पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया है।मामले की अधिक जांच महिला पुलिस अधिकारी श्रीमती हांडे कर रही है।
सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवारों की मौत

Leave a comment
Leave a comment