मुंबई। साईनाथ सेवा मंडल (रजि) चुनाभट्टी व वार्ड क्रमांक 170 के राकंपा नगरसेवक कप्तान मलिक के सौजन्य से चुनाभट्टी छेत्र की जनता के लिए चलता फिरता विद्युत बिल भरन केंद्र शुरू किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाभट्टी छेत्र की जनता की सुविधा हेतु रविवार छुट्टी के दिन चलता फिरता विद्युत बिल भरन केंद शुरू किया गया है।जिसका आम जनता भारी पैमाने पर लाभ उठाए इसी मकशद से यहां के राकंपा नगरसेवक रहे कप्तान मलिक ने यह एक बेहतर प्रयास किया है।
जिससे जनता को भारी राहत मिल रही है।कामकाज के चक्कर में लोग अपना बिल समय पर भर नहीं पाते हैं।अडानी एनर्जी के अधिकारियों से मिलकर शुरू किए गए इस विद्युत बिल केंद्र से यहां की जनता राहत की सांस ले रही है।कप्तान मलिक के विशेष सहयोगी समाजसेवक जितेंद्र जाधव ने बताया जनता के लिए यह योजना काफी कारगर साबित हो रही है रविवार के दिन शुरू इस चलते फिरते विद्युत केंद्र का लाभ सभी लोग ले रहे हैं।इस कार्य के लिए नगरसेवक कप्तान मलिक के बेटे नदीन मलिक ने भी काफी प्रयास किया है।