मुंबई। राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के नगरसेवक कप्तान मलिक के सौजन्य से कुर्ला विधानसभा छेत्र के भक्तीधाम रोड के महाविर अपार्टमेंट,सिधू सोसायटी,बावा टॉवर ए और बी के दोनों साइट के गटर के काम का भूमिपूजन किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभाग 170 के नगरसेवक कप्तान मलिक के सौजन्य से कुर्ला विधानसभा छेत्र के भक्तिधाम रोड के महाबीर अपार्टमेंट बाबा टॉवर ए और बी के दोनों तरफ के गटर के नूतनीकरण के काम का शुभारंभ किया गया है।इस अवसर पर दोनों सोसायटी के रहिवासी व आम जनता सहित भारी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद थे।कप्तान मलिक व नदीम मलिक के साथ यहां के प्रमुख समाजसेवक जीतेन्द्र जाधव सहित मनपा के संबंधित अधिकारी व ठेकेदार भी उपस्थित थे।श्री जाधव ने बताया पुरे छेत्र के विकास कामो की शुरुआत श्री मलिक के सौजन्य से की गई है।उनके इन कामो के लिए जनता ने आभार माना है।
राकंपा नगरसेवक के सौजन्य से विकास काम का भूमिपूजन

Leave a comment
Leave a comment