मुंबई। देश की सबसे बड़ी महानगर पालिका के चुनाव को देखते हुए जहाँ एक ओर सभी राजनैतिक पार्टीओ ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है वही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी इस चुनाव के लिए अपनी कमर कसती नजर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री राकंपा नेता अजित पवार ने मनपा चुनाव के मददेनजर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेश ईशान्य मुंबई जिला अध्यक्ष के पद पर इरफ़ान मुनाफा दिवटे की नियुक्ति कर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया है।बताया जाता है की अपने परिवार से ज्यादा छेत्र की जनता को अपना परिवार समझकर उनकी परेशानी व समस्याओ के लिए लड़ने वाले इरफ़ान दिवटे को नियुक्ति पत्र देते हुए श्री पवार ने कहा है की हमे यह कहते हुए हर्ष हो रहा है की इस बार ईशान्य मुंबई का नेतृत्व एक युवा के हाथ में दी गई है। वही इस छेत्र की जनता का कहना है की हमारे छेत्र के इस लड़के ने बिना किसी जाति पाती को देखे अपनी उम्र से ज्यादा माजसेवा के काम किए है।अभी हाल ही मे इरफ़ान दिवटे ने अपनी टीम के साथ मिलकर 500 से अधिक गरीब लोगो के राशन कार्ड बनवाए साथ ही साथ बहुत से काम किए जो लोगो के लिए काफी महत्वपूर्ण बताए जाते है।जिनमें गरीब लड़कियों की शादी,बच्चो की शिक्षा का खर्च आदि कार्यो का समावेश है।इरफ़ान के इन्ही सब सराहनीय कामो को देखते हुए खुद अजित पवार ने अपने हाथो से इनको यह पद सौंपा है।अपनी इस नियुक्ति पर श्री दिवटे ने कहा है की पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी वह उसको निभाने मे अपनी पूरी कोशिश करेंगे।श्री दिवटे की इस नियुक्ति पर उनके समर्थको ने ख़ुशी जाहिर की है।
राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष बने इरफ़ान दिवटे

Leave a comment
Leave a comment