मुंबई। रामनवमी (बुधवार) की पूर्व संध्या पर शिवसेना लोकसभा के गट नेता सांसद राहुल शेवाले द्वारा प्रभादेवी के रवींद्र नाट्य मंदिर में आयोजित कार्यक्रम ‘गीतरामायण’ को दर्शकों और राम भक्तों का उत्साहपूर्ण प्रतिसाद मिला। इस कार्यक्रम के दौरान 1992 में अयोध्या गए कारसेवकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सांसद राहुल शेवाले, मा. कामिनी राहुल शेवाले , रंजीत सावरकर साथ में शिवसेना उपनेता श्रीमती. शीतल म्हात्रे, शिल्पा देशमुख, सचिव श्री संजय म्हाशिलकर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश शिरवाडकर, मनसे नेता संदीप देशपांडे, संदीप धूरी सहित महायुति के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
रामनवमी के अवसर पर श्रीधर फड़के ने रामनवमी की पूर्व संध्या पर आयोजित गीतरामायण कार्यक्रम को बहुत ही उत्कृष्ट ढंग से प्रस्तुत किया। फड़के ने कृति गीतरामायण के मधुर गीतों का प्रदर्शन करते हुए इसके बारे में कई किस्से कहानियाँ भी सुनाईं। इस मौके पर कारसेवकों नितिन म्हात्रे, अतुल घरत, समीर कोपिकर, चंद्रकांत ठाकुर, उमेश ठाकुर, रवींद्र खेडेकर, सुरेश भोईर, मंगेश पवार, मंगेश मुंडे, संजू परब को रामायण की प्रतियां देकर सम्मानित किया गया।.