मुंबई। घाटकोपर पूर्व रमाबाई कॉलोनी में एक 44 वर्षीय व्यक्ति की हत्या किए जाने की घटना घटी है।इस मामले में पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य आरोपी अब भी फरार बताए जाते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमाबाई कॉलोनी में कुछ लोग हाथ गरम करने के लिए 24 जनवरी को रात में सिगड़ी जला कर बैठे थे।।जहां रूपेश सुरेश निकम (44) नामक व्यक्ति भी आकर अपना हाथ सेंकने लगा।रूपेश व वहां पहले से मौजूद लोगो में किसी बात को लेकर तू-तू-मैं-मैं हो थी।देखते ही देखते मामला इतना गंभीर हो गया की कुछ लोगो ने मिलकर रूपेश की जमकर पिटाई कर दी थी।जिसके चलते वह गंभीर जख्मी हो गया था।जिसे फ़ौरन इलाज के लिए मनपा के राजावाडी अस्पताल पहुंचाया गया,जहां इलाज के दौरान गुरूवार 25 जनवरी को रूपेश की मौत हो गई।पुलिस सूत्र बताते है की उक्त लोगो में यहां चल रहे जुआघरों में आनेवाले ग्राहकों को लेकर पहले से ही वाद विवाद था,जिसके चलते यह घटना घटी है ! जो जांच का विषय है।यहां के पुलिस उपायुक्त पुरुषोत्तम कराड ने बताया की हमारी पुलिस ने इस मामले में अब तक अनिकेत आनंद सरवते (23) आनंद धर्मराज पकउत्तोल (23) व सैम नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इस मामले में शामील अन्य आरोपियों की तलाश वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविदत्त सावंत की देखरेख में अपराध पुलिस निरीक्षक अरुण पोखरकर व सहायक पुलिस निरीक्षक खरात की टीम कर रही है।
रमाबाई कॉलोनी हत्याकांड का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

Leave a comment
Leave a comment