top of page
Writer's pictureBB News Live

घाटकोपर रमाबाई कॉलोनी सर्विस रोड के पेड़ो का दुश्मन कौन ?

मुंबई मनपा एन विभाग के अधीन के रमाबाई कॉलोनी के सर्विस रोड के पेड़ो को जड़ से नष्ट करने का काम किया गया है।जिसको लेकर पेड़ लगाने वालो में अलग अलग चर्चा हो रही है।

गौरतलब है की घाटकोपर पूर्व रमाबाई कॉलोनी के सामने सर्विस रोड पर कुछ समाजसेवकों और अन्य समाजसेवी संस्थाओ ने सैकड़ो वृक्ष लगाए थे।जिसका उपयोग सुद्ध हवा व आम जनता के सावली (छाया) के लिए होता था।पिछले एक सप्ताह से वे वृक्ष आपोआप सुख रहे हैं और पतझड़ हो गया है।इस संबंध में स्थानीय रिक्शा चालको का कहना है की इन पेड़ो को इंजेक्शन देकर मारने मतलब जड़ से नष्ट करने का काम किया गया है।उनका यह भी कहना है की यहां बड़े बड़े होडिंग के स्टैंड लगे है जिस पर संबंधित एजेंसी वाले होर्डिंग लगाते है पेड़ की आड़ में उक्त होर्डिंग जनता को दिखती नहीं है।इसलिए एक साजिश के तहत उन पेड़ो को मारने मतलब नष्ट करने का काम किया गया है।सोनावणे नामक एक रिक्शा चालक ने यह भी बताया की संबंधित एजेंसी वाले के खिलाफ कड़क कार्यवाई मनपा प्रशासन व पुलिस के माध्यम से करना चाहिए।जिससे भविष्य में ऐसे एजेंसी वाले कभी पेड़ो को नष्ट करने से पहले दस बार सोचें।सूत्रो का यह भी कहना है की यह काम किसी साजिश के तहत किया गया है इसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं।स्थानीय पुलिस के माध्यम से मनपा के संबंधित अधिकारी जांच कराएं और दोषियों पर कड़ी कार्यवाई करें।बताया जाता है की पर्यावरण प्रेमियो के माध्यम से लगाये पेड़ नष्ट करने का काम शहर में उच्च प्रमाण पर हो रहा है जिसे रोकना बहुत ही जरुरी है।

Comments


bottom of page