
मुंबई। सामाजिक कार्यकर्ता हनुमंत तावरे ने देशी वृक्ष और इमली के पौधे लगाकर और वृक्षारोपण और वृक्ष संवर्धन के जरिए अपनी बेटी का जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया। हनुमंत तवरे की बेटी कु अदिति तीन साल की है और वह उनके नक्शेकदम पर चलने और देश और समाज की भलाई के लिए काम करने का सपना देखती है।
Comments