top of page
  • Writer's pictureBB News Live

विश्व ब्राह्मण समाज - कल्याण  द्वारा समाजसेवी पंडित मुरलीधर तिवारी का भव्य नागरी सम्मान 7 मई को....



अमित मिश्रा/मुंबई। कल्याण -पश्चिम के  सोनावणे कॉलेज में आयोजित इस भव्य सम्मान समारोह में मुम्बई व ठाणे के अनेकों समाजसेवी, साहित्यप्रेमी व ब्राह्मण समाज की ख्यातनाम हस्तियां उपस्थित रहेंगी।


बता दें कि शहाड निवासी पंडित मुरलीधर तिवारी जी एम. एस. ई. बी. में वरिष्ठ इंजीनयर रह चुके हैं और सेवा संपूर्ति के उपरांत ब्राह्मण समाज के कल्याण के लिए अनवरत अपनी विशेष सेवाएं दे रहे हैं। विशेषतः ब्राह्मण समाज के विवाहयोग्य हो चुके बालक-बालिकाओं का योग्य विवाह स्थल ढूंढने से लेकर विवाह सम्पन्न कराने तक की पूरी जिम्मेदारी सहर्ष स्वीकार करते हुए वे सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। उनके इसी निःस्वार्थ सामाजिक कार्यों व प्रशंसनीय उपलब्धियों को देखते हुए विश्व ब्राह्मण समाज संस्था-कल्याण ने पंडित मुरलीधर तिवारी जी का भव्य नागरी सत्कार करने का निर्णय लिया है। 


सम्मान समारोह की सफलता के लिए इसके आयोजक डॉ.

विजय पंडित (अध्यक्ष)  और समस्त कार्यकारिणी मंडल के लोग उल्लेखनीय व सराहनीय प्रयास कर हैं।

Comments


bottom of page